Sunday, February 16, 2025
Home धर्म एवं संस्कृति नौनिहाल लेंगे जैन धर्म की शिक्षा

नौनिहाल लेंगे जैन धर्म की शिक्षा

केकड़ी। श्री नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर बोहरा कॉलोनी में दिगम्बर जैन आचार्य इंद्रनंदी महाराज केकड़ी गौरव बालाचार्य निपूर्णनंदी महाराज तथा आर्यिका कमलश्री माताजी के सानिध्य में नेमिनाथ जैन पाठशाला का शुभारंभ किया गया पाठशाला संचालक राजेंद्र कुमार जैन गोरधा ने बताया कि पाठशाला संचालन में रामनिवास जैन गुलगांव, महावीर प्रसाद जैन जूनियां, रमेश रांटा बघेरा, अविनाश सिंहल बघेरा आदि सहयोग कर रहे है। जैन पाठशाला में अध्यापन के लिए चंद्रकांता जैन कुहाड़ा, टीना जैन रोपां, रुकमणी जैन जूनियां, सरस्वती जैन सावर, लक्ष्मी जैन बघेरा अरुणा बंसल कालेड़ा ने अपनी सहमति प्रदान की है।

मंगल कलश की स्थापना शांतिलाल पारस कुमार जैन चौरुका जूनियां ने की। नेमिनाथ मंदिर बोहरा कॉलोनी के अध्यक्ष अमरचंद चौरुका, मंत्री भागचंद जैन, कोषाध्यक्ष उत्सव कुमार जैन अन्य ने छात्रछात्राओं का तिलक लगाया तथा माला पहना कर स्वागत किया। पदाधिकारियों ने बच्चों को मिठाई पाठ्य सामग्री वितरित की। मीडिया प्रभारी रमेश बंसल पारस कुमार जैन ने बताया कि पाठशाला नेमिनाथ मंदिर बोहरा कॉलोनी स्थित पुरानी संत शाला में सायंकाल 6:30 से 7:30 तक संचालित की जाएगी।

RELATED ARTICLES