केकड़ी, 9 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): कस्बे के पटेल आदर्श विद्या निकेतन बालिका माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने राजस्थान क्षेत्रीय किशोर वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। प्रधानाचार्या माया ओझा ने बताया कि विद्या भारती संस्थान की ओर से बूंदी में आयोजित क्षेत्रीय खो-खो किशोर वर्ग प्रतियोगिता में विद्यालय की बालिकाओं ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय, जिले एवं चित्तौड़ प्रांत का नाम रोशन किया है। सभी विजेता छात्राओं को विद्यालय परिवार एवं प्रबंध समिति की ओर से शुभकामनाएं दी गई। ये छात्राएं अब अलवर में आयोजित अखिल भारतीय प्रतियोगिता में राजस्थान का नेतृत्व करेगी।
पटेल विद्यालय की छात्राओं ने मारी बाजी, किशोर वर्ग की क्षेत्रीय खो—खो प्रतियोगिता में पाया प्रथम स्थान
