केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) राज्य सरकार के निर्देशानुसार चलाए जा रहे प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत मंगलवार को जुवाडिय़ा मोहल्ला स्थित स्वर्णकार धर्मशाला में वार्ड संख्या 19, 20 व 21 के लिए शिविर आयोजित किया गया। शिविर में वार्डवासियों के विभिन्न प्रकरणों का निपटारा किया गया। संभाग पर्यवेक्षक कृष्णअवतार त्रिवेदी ने शिविर का औचक निरीक्षण किया तथा पालिकाकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने 11 लाभार्थियों को पट्टे वितरित किए। पट्टा वितरण के दौरान पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू, अधिशासी अधिकारी बसन्त कुमार सैनी, सहायक अभियंता घासीलाल गुर्जर, कनिष्ठ लेखाकार भागचन्द बैरवा, कनिष्ठ अभियंता कपिल गोरा, वरिष्ठ सहायक रामगोपाल डांगा, कनिष्ठ सहायक शब्बीर अहमद व सोहन सिंह गौड़ आदि मौजूद रहे।
अधिशासी अधिकारी सैनी ने बताया कि शिविर के दौरान कृषि भूमि नियमन की 6 पत्रावलियों में 1.25 लाख एवं 69ए की 5 पत्रावलियों में 12 हजार रुपए जमा किए गए। शिविर के दौरान 6 अनापत्ति प्रमाण पत्र, 10 जन्म प्रमाण पत्र एवं 2 विवाह प्रमाण पत्र जारी किए गए। अभियान में कृषि भूमि रूपान्तरण, स्टेट ग्रान्ट के पट्टा, खांचा भूमि नियमन, भूमि हस्तांतरण, भवन निर्माण स्वीकृति, लीज आवेदन सहित अन्य कार्यों के लिए पत्रावलियां जमा कर उनका निस्तारण किया जा रहा है। शिविर के दौरान बिजली, पानी, विद्युत, चिकित्सा, समाज कल्याण, सार्वजनिक निर्माण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी शिविर स्थल पर मौजूद रहकर लोगों से विभिन्न समस्याओं के सम्बन्ध में आवेदन प्राप्त कर रहे है। इस मौके पर पार्षद नवल किशोर दाधीच, नदीम अख्तर, राधाकृष्ण सोनी समेत पालिकाकर्मियों ने आमजन का सहयोग किया।