Thursday, January 16, 2025
Home शिक्षा परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचे उड़नदस्ते, किया औचक निरीक्षण, जांची व्यवस्थाएं, लिया परीक्षा...

परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचे उड़नदस्ते, किया औचक निरीक्षण, जांची व्यवस्थाएं, लिया परीक्षा संचालन का जायजा

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा अर्थात 8वीं बोर्ड परीक्षा 2022 की परीक्षाएं रविवार को विधिवत रूप से प्रारंभ हो गई। पहले दिन गणित विषय की परीक्षा हुई। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी केकड़ी कार्यालय की ओर से गठित उड़न दस्तों ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद मोची ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी व महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय पायलट केकड़ी के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। वहीं अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रथम राधेश्याम कुमावत ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भराई, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खवास व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कादेड़ा के परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर परीक्षा संचालन का जायजा लिया। कुमावत ने बताया कि आठवीं बोर्ड परीक्षा के लिए 3543 विद्यार्थी पंजीकृत है। पहले दिन कुल 78 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। उड़नदस्ता दल में राकेश कुमार व्यास, राकेश कुमार जैन व रामधन कुमावत सदस्य के रूप में शामिल रहे।

RELATED ARTICLES