केकड़ी। मेजर ध्यानचन्द हॉकी क्लब केकड़ी के तत्वावधान में आयोजित सातवीं राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता के पहले दिन कई रोमांचक मुकाबले हुए। क्लब के मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि सोमवार को हुए मुकाबलों में सुनहरी पलटन हनुमानगढ़ ने साई टीकमगढ़ को 9—0, यंग हॉकी रोहतक ने सोनभद्र को 6—0, हॉकी उदयपुर ने दिल्ली इलेवन को 6—0, हॉकी श्रीगंगानगर ने महाराणा प्रताप हॉकी एकेडमी करनाल को 1—0, हॉकी शाहजहांपुर ने हिन्द स्पोर्ट्स बरेली को 3—0, नेशनल स्पोर्टिंग क्लब प्रयागराज ने सोनडी हनुमानगढ़ को 2—0 एवं हॉकी कोटा ने यमुनानगर हरियाणा को 3—1 से परास्त कर प्रतियोगिता के अगले दौर में प्रवेश कर लिया है। अरविन्द अग्रवाल ने बताया कि मंगलवार को प्रात:कालीन सत्र में प्रथम दौर के शेष रहे मैच एवं प्री—क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।
पहले दिन हुए कई रोमांचक मुकाबले
RELATED ARTICLES