केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) प्राथमिक शिक्षा अधिगम मूल्यांकन परीक्षा अर्थात पांचवीं बोर्ड की परीक्षा बुधवार को विधिवत रूप से शुरु हो गई। इसके लिए केकड़ी ब्लॉक में 76 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जहां पर कुल 4219 परीक्षार्थी पंजीकृत है। पहले दिन गणित की परीक्षा हुई। जिसमे कुल 80 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम कुमावत ने बताया कि सीबीईओ कार्यालय केकड़ी द्वारा गठित उड़नदस्ते ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मेवदाकलां, राजकीय माध्यमिक विद्यालय देवलियाखुर्द, राउप्रावि नयागांव कुमावत व राउमावि बघेरा विद्यालय के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इसी प्रकार आठवीं बोर्ड परीक्षा के तहत कार्यालय के उड़न दस्ते ने राउमावि देवगांव, राउमावि कणौंज, राउमावि जूनियां व राउमावि लसाड़िया के परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। सभी परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्थाएं विभागीय नियमानुसार सही पाई गई। उड़नदस्ते में अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रथम राधेश्याम कुमावत, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वितीय राजेन्द्र कुमार दरिया, राबाउप्रावि धून्धरी के प्रधानाध्यापक रामधन कुमावत एवं वरिष्ठ सहायक विजय सागर शामिल रहे।
पांचवीं बोर्ड परीक्षा में पहले दिन अनुपस्थित रहे 80 विद्यार्थी
