सावर, 23 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): उपखंड़ क्षेत्र में पिछले दो दिन से लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं। मंगलवार को सावर थाना इलाके के पिपलिया गांव के पास एक रपट पर निकलते समय पानी के तेज बहाव में बाइक सहित दो युवक पानी में बह गए। एक युवक कुछ दूरी पर मिल गया। दूसरे युवक का फिलहाल कोई पता नहीं चल पाया है। मौके पर सावर थाना पुलिस व ग्रामीणों की भारी भीड़ मौजूद है। पानी में बहे युवक की तलाश की जा रही है। जानकारी के अनुसार पिपलिया निवासी सोनू पुत्र देवालाल मीणा व शैतान पुत्र केसरलाल मीणा बाइक पर सावर जा रहे थे। इसी दौरान पीपलिया से निकलते ही खाल की रपट पर तेज बहाव में दोनों युवक बाइक सहित पानी में बह गए। दोनों युवक तैरना नहीं जानते थे।
मौके पर जमा है भारी भीड़ शैतान मीणा 50 मीटर दूरी पर झाड़ियों में अटक गया। जिससे वह सकुशल बच गया। वहीं सोनू मीणा पानी के तेज बहाव में बह गया। जिसका फिलहाल कोई पता नहीं चल पाया है। सूचना मिलने पर सावर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस व ग्रामीणों द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर युवक की तलाश की जा रही है। पानी के तेज बहाव व लगातार हो रही तेज बारिश के कारण बचाव में जुटे लोगों को परेशानी आ रही है। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा है।
