Thursday, January 16, 2025
Home राजनीति पायलट ने छोड़ी अमिट छाप, किसानों के हित में लिए कई महत्वपूर्ण...

पायलट ने छोड़ी अमिट छाप, किसानों के हित में लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को किसान नेता स्वर्गीय राजेश पायलट की 78वीं जयंती मनाई। पटेल मैदान स्थित कांग्रेस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय राजेश पायलट की तस्वीर के समक्ष पुष्प अर्पित किए। इस दौरान पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू मुख्य अतिथि रहे। अध्यक्षता शहर अध्यक्ष निर्मल चौधरी ने की। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला मंत्री रतन पंवार समेत अन्य वक्ताओं ने कहा कि स्वर्गीय राजेश पायलट ने किसानों के हितों में कई महत्वपूर्ण निर्णय कर अपनी अमिट छाप छोड़ी है। उन्होंने पायलट के आदर्शों को जीवन में आत्मसात कर पार्टी को मजबूत बनाने का आव्हान किया। इस मौके पर शैतान गुर्जर, नवल किशोर पारीक, चेतन धाबाई, दशरथ सिंह राठौड़, ओम प्रकाश साहू, राजेश मेघवंशी, गोपाल लाल गुर्जर, भागचंद मूंदड़ा, इंसाफ अली शोरगर, मोहम्मद असलम, चांदमल मेघवंशी, महावीर बैरवा, नंदकिशोर साहू, हनुमान गुर्जर, शंकर साहू, गोपाल गुर्जर, योगेश जारोटियां, भंवरलाल गुर्जर, सूरजमल, शंभू सिंह चौहान, तेजपाल गुर्जर, रतन पुरी, अर्जुन सिंह समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES