केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) पूर्व मंत्री डॉ. रघु शर्मा की अनुशंषा पर कांग्रेस पार्टी ने आगामी दिनों में चलाए जाने वाले डिजिटल सदस्यता अभियान के लिए सरवाड़ के पालिका पार्षद अतीक तंवर को केकड़ी विधानसभा क्षेत्र का कोऑर्डिनेटर मनोनीत किया है। अभियान के तहत कार्यकर्ताओं को जोड़ने के साथ—साथ आमजन तक पहुंचने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वर्तमान में तंवर सरवाड़ में पार्षद होने के साथ ही युवा कांग्रेस अजमेर देहात में जिला उपाध्यक्ष की भूमिका भी निभा रहे है।