Wednesday, February 12, 2025
Home समाज पिता की स्मृति को चिर स्मरणीय बनाने के लिए गुर्जर समाज के...

पिता की स्मृति को चिर स्मरणीय बनाने के लिए गुर्जर समाज के युवाओं ने की अभिनव पहल, चहुंओर हो रही प्रशंषा

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) समीपवर्ती सूरीमाता गांव में गुर्जर समाज के युवकों ने पिता की स्मृति को चिर स्मरणीय रखने के लिए ऐसा कार्य किया है जिसकी चहुंओर प्रशंषा हो रही है। गुर्जर समाज के खेमाराम, भोमाराम व मंगलाराम ने अपने पिता दिवंगत जगदीश गुर्जर की स्मृति में केकड़ी में निर्माणाधीन गुर्जर समाज के छात्रावास के लिए 1.51 लाख रुपए की राशि भेंट की है। उन्होंने यह राशि मंगलवार को पिता के बारहवें पर गुर्जर समाज के पंच-पटेलो को भेंट की। भोमाराम ने बताया कि उन्होंने मृत्यु भोज के खर्च को कम करके अपने पिता जगदीश गुर्जर की स्मृति में छात्रावास निर्माण के लिए यह राशि दी है। छात्रावास का निर्माण होने से शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने वाले गुर्जर समाज के युवकों को आवास आदि की सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि समाज के युवा शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़े इसी भावना को लेकर उन्होंने यह राशि भेंट की है। इस मौके पर गुर्जर समाज के कई पंच-पटेल मौजूद रहे। गुर्जर समाज के छात्रावास के लिए 1.51 लाख रुपए देने पर पूर्व प्रधान छोटूराम गुजराल, पूर्व सरपंच इंद्रनारायण गुर्जर, रामधन गुर्जर, छीतर गुर्जर, चेतन धाबाई, पोखर कटारिया, रामकुंवार गुर्जर, रामगोपाल गुर्जर, गणेश लाल गुर्जर, धनराज गुजराल आदि ने भोमाराम, खेमराम और मंगलाराम की प्रशंषा की है। इस मौके पर समाज के पंच-पटेलों का कहना रहा कि इससे समाज के दूसरे लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी।

RELATED ARTICLES