केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) केकड़ी उपखण्ड में डाक कर्मचारियों की दो दिवसीय हड़ताल सोमवार को शुरू हो गई है। विभिन्न डाक घरों के बाहर कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। डाक सेवा बंद होने से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान विभिन्न मांगों को लेकर कर्मचारियों ने हडताल शुरू की।केंद्रीय कर्मी एनपीएस रद्द करने की मांग कर रहे हैं। साथ ही 50 प्रतिशत न्यूनतम पेंशन की गारंटी मांग रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि विभिन्न सरकारी दफ्तरों का निजीकरण रोका जाए ताकि कर्मचारियों के बीच पैदा हुई असुरक्षा की भावना खत्म हो सके। डाक कर्मचारी भोपाल सिंह मीना ने बताया की पुरानी पेंशन बहाली, 18 महीने से महंगाई भत्ते के भुगतान करने, कमलेश चंद्रा कमेटी की रिपोर्ट को लागू करने, सरकारी ग्रामीण डाक सेवकों को नियमित वेतन आयोग का गठन करने सहित अन्य मांगों को लेकर कर्मचारी हड़ताल पर है। साथ ही मांगें पूरी होने तक कदम पीछे नहीं हटाने का संकल्प लिया गया हैं। इस मौके पर भोपाल सिंह मीणा, ओम प्रकाश वर्मा, नरेश कुमार मीणा, चंद्र प्रकाश पारीक, जाहिद मियां, गजानंद मीणा, पवन कुमार मंडावत, आशुतोष गौतम, गौतम वैष्णव, राजेश कुमार मीणा समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।