Sunday, March 16, 2025
Homeक्राइम न्यूजपुलिसकर्मियों से खाने के पैसे मांगना होटल मालिक के लिए पड़ा भारी,...

पुलिसकर्मियों से खाने के पैसे मांगना होटल मालिक के लिए पड़ा भारी, गाली गलौच कर की मारपीट

केकड़ी, 26 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): होटल में खाना खाने आए पुलिसकर्मियों से होटल मालिक द्वारा पैसे मांगना पुलिसकर्मियों को इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने होटल मालिक के साथ मारपीट कर दी तथा गाली गलौच कर जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया। इस संबंध में पीड़ित होटल मालिक ने केकड़ी सदर थाना पुलिस में नासिरदा जिला टोंक में तैनात दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दी है। फिलहाल इस संबंध में किसी तरह का मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।

क्या है मामला बोगला निवासी रामदयाल खटीक पुत्र जगन्नाथ खटीक ने रिपोर्ट में बताया कि रविवार रात को 10 से 11 बजे के बीच नासिरदा थाने में तैनात पुलिसकर्मी मुकेश पुत्र कैलाश शर्मा निवासी नासिरदा व राम कैलाश माली पुत्र लालाराम माली निवासी बालापुरा जिला टोंक उसकी नॉनवेज होटल पर खाना खाने आए थे। खाना खाने के बाद जब उसने पुलिसकर्मियों से खाने के बिल के 640 रुपए मांगे, तो दोनों ने उसके साथ गाली गलौज की व मारपीट की।

दिखाया पुलिसिया रौब इस दौरान उन्होंने धमकी दी कि वे पुलिस वाले हैं और नासिरदा थाने में तैनात हैं। हमारे से पैसे मांगता है। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने उसे जातिसूचक शब्दों से भी अपमानित किया और गाल पर थप्पड़ मार दी। जब होटल पर काम करने वाले साथियों ने छुड़ाने की कोशिश की तो पुलिसकर्मियों ने उनके साथ भी मारपीट की।

RELATED ARTICLES