Sunday, March 16, 2025
Homeक्राइम न्यूजपुलिस के हत्थे चढ़ी जेबकतरों की गैंग, जिला महोत्सव में दिखाई थी...

पुलिस के हत्थे चढ़ी जेबकतरों की गैंग, जिला महोत्सव में दिखाई थी हाथ की सफाई

केकड़ी, 28 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी शहर थाना पुलिस ने जिला महोत्सव के दौरान आमजन की जेबें काटने के मामले में पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार रविवार को पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक डॉ. रघु शर्मा के स्वागत के दौरान जेबकतरों ने एक दर्जन से अधिक लोगों की जेबों से रुपए पार कर लिए थे। इस संबंध में हिंगोनिया निवासी महावीर प्रसाद मेवाड़ा की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की गई थी। सीसीटीवी फुटेज से मिली संदिग्ध व्यक्तियों की जानकारी के आधार पर आसूचना तंत्र को सक्रिय किया गया तथा व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया।

पांच आरोपी गिरफ्तार तलाशी के दौरान पुलिस ने भरतपुर निवासी राजकुमार परमार पुत्र प्रकाश, साहिल परमार पुत्र भोला व समीर कोली पुत्र मंगल एवं लाखेरी जिला बूंदी निवासी अजय माली पुत्र बिरजु व मुरली पुत्र बिरजु माली को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार पांचों बदमाशों से पूछताछ की जा रही है तथा रकम बरामदगी के प्रयास किए जा रहे है। पांचों आरोपियों को बुधवार को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में एएसआई बदरूद्दीन, कान्स्टेबल रामराज सामरिया व राकेश यादव शामिल है।
संबंधित समाचार देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें।

जिला महोत्सव में सक्रिय रहे जेबकतरे, लाखों रुपए किए पार


RELATED ARTICLES