Wednesday, January 22, 2025
Home समाज प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारियों को दिया अंतिम रूप, जिम्मेदारियों का किया...

प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारियों को दिया अंतिम रूप, जिम्मेदारियों का किया वितरण

केकड़ी, 16 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): साहू समाज कर्मचारी संघ केकड़ी के तत्वावधान में आगामी 22 मई को आयोजित होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए गणेश धाम काजीपुरा में एक बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता डॉ.विष्णु कुमार तेली ने की। सचिव राजेन्द्र कुमार सुजेडीया ने बताया कि बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण सुझावों पर चर्चा करते हुए सर्वप्रथम कक्षा 10 व 12 के लिए 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। अजमेर जयपुर बाइपास स्थित तुलसी पैलेस में आयोजित समारोह में प्रतिभाशाली छात्रों व नवनियुक्त कार्मिको एवं सेवानिवृत्त राजकीय कर्मचारियों को भी सम्मानित किया जाएगा। बैठक के दौरान सदस्यों को जिम्मेदारियों का वितरण भी किया गया। इस मौके पर कन्हैया लाल साहू, रामस्वरूप जेतवाल, अशोक जेतवाल, कोषाध्यक्ष नवल जेतवाल, नंदलाल जेतवाल, रामजस साहू, धनराज साहू, राजेन्द्र साहू, सुरेश साहू, निखिल साहू, महावीर साहू आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

धार्मिक प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन, गूंजे भक्तामर के श्लोक

केकड़ी, 27 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): शुभकामना परिवार के...