Wednesday, February 12, 2025
Home समाज प्रतिभा सम्मान से बढ़ता आत्मविश्वास, समाज विकास के लिए बालिका शिक्षा को...

प्रतिभा सम्मान से बढ़ता आत्मविश्वास, समाज विकास के लिए बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना जरुरी

केकड़ी, 26 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): वीर गुर्जर देवनारायण छात्रावास कमेटी की ओर से ब्यावर रोड़ स्थित गुर्जर छात्रावास परिसर में रविवार को प्रथम प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। प्रतिभा सम्मान समारोह की शुरूआत अतिथियों ने भगवान देवनारायण व कर्नल बैंसला की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन से की। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आयकर आयुक्त सुनीता बैंसला मौजूद थी। समारोह में 300 से अधिक प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। समारोह की शुरुआत में अतिथियों द्वारा छात्रावास में नवनिर्मित हाॅल का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में चित्तौड़गढ़ एडीएम रामसुख गुर्जर, जहाजपुर उपखंड अधिकारी दामोदर गुर्जर, मसूदा उपखंड अधिकारी भरत राज गुर्जर, पूर्व जिला न्यायाधीश किशन गुर्जर मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता न्यायिक मजिस्ट्रेट युवराज सिंह ने की। छात्रावास कमेटी की और से अतिथियों का माल्यार्पण व साफा बंधवा कर स्वागत किया गया।

समारोह को संबोधित करते हुए सुनीता बैंसला ने कहा कि समाज के लिए कर्नल बैंसला ने अपना पूरा जीवन शिक्षा के प्रचार-प्रसार, सामाजिक एकता व राजनीतिक जागृति के लिए दिया था। कर्नल साहब की बदौलत ही समाज आज प्रगति कर रहा है। उनकी नीतियों से गुर्जर समाज ही नहीं बल्कि सर्व समाज प्रभावित था। उनके किए गए कार्यों को समाज कभी नहीं भुला पाएगा। सुनीता बैंसला ने कहा कि प्रतिभा सम्मान समारोह के आयोजन से प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। इस आयोजन से प्रतिभाओं में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी। जिससे समाज के अधिक से अधिक युवा सरकारी नौकरियों में अवसर पा सकेंगे।

समारोह को संबोधित करते हुए एडीएम रामसुख गुर्जर ने कहा कि गुर्जर समाज में आज भी बालिका शिक्षा की स्थिति दयनीय है। समाज के लोगों को अपनी बालिकाओं को अधिक से अधिक उच्च शिक्षा प्रदान करने में सहयोग करना चाहिए। जिससे बालिका उच्च पदों पर आसीन होकर अपना, परिवार व देश का नाम रोशन करने में अपनी अहम भूमिका निभा सके। समारोह को संबोधित करते हुए भरत राज गुर्जर ने शिक्षा पर ध्यान देने की अपील की। समारोह को संबोधित करते हुए न्यायिक मजिस्ट्रेट युवराज सिंह ने कहा कि समाज को मृत्यु भोज, बाल विवाह, दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों को त्यागना होगा। जिससे समाज आगे बढ़ सके। समारोह को अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया।

समारोह में शिक्षा व खेल के क्षेत्र में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली गुर्जर समाज की 300 से अधिक प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान समाज के जनप्रतिनिधियों का भी सम्मान किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए आयकर आयुक्त सुनीता बैंसला ने बताया कि आगामी 31 मार्च को कर्नल बैंसला की पुण्यतिथि पूरे भारत में गुड एजुकेशन व गुड हेल्थ दिवस के रूप में मनाई जाऐगी। कर्नल बैंसला की बदौलत ही समाज को पांच प्रतिशत आरक्षण मिल पाया था। इसी के चलते उनकी पुण्यतिथि पूरे भारतवर्ष में गुड एजुकेशन व गुड हेल्थ दिवस के रुप में मनाई जाएगी।

समारोह के दौरान छात्रावास समिति के अध्यक्ष मदन गुर्जर एकलसिंहा, संरक्षक मंडल के एडवोकेट चेतन धाबाई, इंद्रनारायण गुर्जर, पूर्व सरपंच आसाराम धाबाई, रामधन गुर्जर, पोखर गुर्जर, छीतरमल गूर्जर, रामकुंवार गुर्जर, रामलाल गुर्जर, लालाराम गुर्जर सावर, तेजमल गुर्जर एकलसिंहा, भेरूलाल गुर्जर सरसड़ी, धनराज गुजराल, अंबालाल गुर्जर, हनुमान खटाणा, खुशपाल गुर्जर, श्योजीराम गुर्जर, एडवोकेट उगमाराम गुर्जर, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजेंद्र गुर्जर, सरपंच प्रतिनिधि सांवरलाल खटाणा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य पोखर गुर्जर सहित समाज के लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES