Sunday, March 16, 2025
Homeराजनीतिप्रत्येक मण्डल में पहुंचेगी जन आक्रोश यात्रा, बैठक में तैयार किया रोड...

प्रत्येक मण्डल में पहुंचेगी जन आक्रोश यात्रा, बैठक में तैयार किया रोड मैप

केकड़ी, 19 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भाजपा द्वारा कांग्रेस सरकार के खिलाफ विधानसभा स्तर पर आयोजित की जा रही जन आक्रोश यात्रा की तैयारी को लेकर शनिवार को विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख पदाधिकारियों व वरिष्ठ नेताओं की बैठक विधानसभा यात्रा संयोजक व भाजपा नेता राजेन्द्र विनायका की अध्यक्षता में पंचायत समिति प्रधान कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में 1 से 10 दिसंबर तक केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में मंडल वार निकलने वाली जन आक्रोश यात्रा का रोड मैप तैयार किया गया तथा प्रमुख ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ग्राम चौपाल का कार्यक्रम निर्धारित किया गया। जन आक्रोश यात्रा के सफल क्रियान्वयन के लिए कार्यक्रताओं को विभिन्न समितियों में जिम्मेदारी सौंपी गई। इस मौके पर अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES