केकड़ी, 25 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भारतीय जनता पार्टी के तत्वावधान में रविवार को देवगांव गेट स्थित गोशाला सत्संग भवन में प्रबुद्धजन सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान आपातकाल दिवस का विरोध भी किया गया। इस मौके पर भाजपा देहात जिला अध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजक बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक रामेश्वर बंबोरिया, आपातकाल दिवस के संयोजक केकड़ी प्रधान होनहार सिंह राठौड़, भाजपा नेता राजेंद्र विनायका, जिला महामंत्री रायचंद बागड़ी, उद्योग प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अनिल मित्तल, पूर्व विधायक गोपाल धोबी, कार्यक्रम सह संयोजक प्रीतम जैन, मंडल अध्यक्ष अनिल राठी, सत्यनारायण गुर्जर, महेश शर्मा, राजवीर भीचर, रामेश्वर गोस्वामी, प्यारेलाल खींची, कालूराम फौजी आदि मंचासीन रहे।
केकड़ी: भाजपा के प्रबुद्धजन सम्मेलन में मौजूद लोग।
योजनाओं का किया गुणगान प्रारंभ में अतिथियों ने मां भारती, श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन किया। कार्यक्रम संयोजक रामेश्वर बंबोरिया ने स्वागत उद्बोधन दिया। वक्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नौ वर्ष के कार्यकाल की जनकल्याणकारी योजनाओं का गुणगान किया तथा आपातकाल का विरोध करते हुए कांग्रेस को कटघरे में खड़ा किया। इस मौके पर प्रबुद्धजन का अभिनन्दन भी किया गया। आभार होनहार सिंह राठौड़ ने जताया। संचालन रामबाबू सागरिया ने किया। इस मौके पर सातों मण्डल के अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।