केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) प्रमुख गौ—भक्त एवं समाजसेवी पटेल रामधन चौधरी (खाखल) का गुरुवार 28 अप्रेल 2022 को सुबह 90 वर्ष की आयु में असामयिक निधन हो गया। वे पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। पटेल साब के नाम से पहचाने जाने वाले रामधन चौधरी के निधन का समाचार मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर छा गई। समीपवर्ती गांव उगांई के मूल निवासी पटेल रामधन चौधरी (खाखल) बरसों पहले केकड़ी आकर बस गए थे। केकड़ी में राजकीय महाविद्यालय खुलवाने एवं कृषि उपज मण्डी को जयपुर रोड पर शिफ्ट कराने का सम्पूर्ण श्रेय पटेल साब को जाता है। ब्यावर रोड चौराहे पर स्थित किसान छात्रावास का निर्माण भी पटेल साहब की दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण ही संभव हो सका है। धर्म के प्रति विशेष आस्थावान पटेल साब का सम्पूर्ण जीवन गोसेवा के लिए समर्पित रहा है। उनके निर्देशन में ही केकड़ी गोशाला ने विकास के नए आयाम स्थापित किए है। वे 2 अप्रेल 1976 से 30 अप्रेल 1978 तक केकड़ी पंचायत समिति के कार्यवाहक प्रधान रह चुके है। इसके अलावा वे कई वर्षों तक कृषि उपज मंडी समिति के अध्यक्ष भी रहे हैं। पटेल साब अपने पीछे भरा—पूरा परिवार छोड़ कर गए है।