कादेड़ा। समीपवर्ती ग्राम पंचायत खवास में सोमवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान राजस्थान फार्मेसी काउंसिल के सदस्य राजेन्द्र भट्ट मुख्य अतिथि एवं सरपंच संघ के पूर्व अध्यक्ष धर्मीचन्द न्याती, कांग्रेस महासचिव राजेन्द्र टांक, शिक्षाविद् सत्यनारायण न्याती व महेश शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अध्यक्षता सरंपच उर्मिला न्याती ने की। वक्ताओं ने कहा कि ग्रामीणों को राहत पहुंचाना ही इन शिविरों का मुख्य उदे्श्य है। शिविर के दौरान खवास में सामुदायिक भवन के लिए 35 लाख रुपए, मॉडल तालाब के लिए 45 लाख रुपए एवं सहकारी समिति की चारदीवारी के लिए 5 लाख रुपए की राशि स्वीकृत करने की घोषणा की गई। शिविर प्रभारी एवं केकड़ी उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली ने बताया कि आबादी भूमि के 141 पट्टे वितरित किए गए। केकड़ी तहसीलदार राहुल पारीक ने बताया कि नामान्तरण के 206, राजस्व खातों के शुद्धिकरण के 106 व खाता विभाजन के 55 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इस दौरान पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़, विकास अधिकारी मधुसूदन, सदर थाना प्रभारी राजेश कुमार मीणा, नायब तहसीलदार दुर्गालाल मेघवंशी, प्रवर्तन अधिकारी अब्दुल सादिक, उपसरपंच सत्यनारायण वैष्णव, गिरदावर हुकमसिंह, अनिल राठी, पटवारी जनकराज मीणा, सहायक विकास अधिकारी महेन्द्र सिंह, ग्राम विकास अधिकारी सुरेन्द्र मण्डावरिया सहित सभी 22 विभागों के कर्मचारी, जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता मौजूद रहे।