केकड़ी, 13 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021 के द्वितीय चरण के तहत छीपा नामदेव समाज की धर्मशाला में तीन दिवसीय शिविर आयोजित किया गया। वार्ड नं. 05, 06, 07 व 08 के लिए आयोजित कैम्प के दौरान शुक्रवार को केकड़ी पहुंचे अजमेर संभाग के पर्यवेक्षक भंवरसिंह चारण ने अधिकारियों की बैठक ली तथा अभियान की समीक्षा की। पालिका अध्यक्ष कमलेश कुमार साहू ने चारण का माल्यार्पण कर स्वागत किया। चारण ने अभियान में प्राप्त समस्याओं का निराकरण करने के लिए आवश्यक सुझाव दिए। इस दौरान चारण एवं साहू ने 21 लाभार्थियों को पट्टे वितरित किए। जिनमे कृषि भूमि नियमन के 11 एवं 69 ए के 10 पट्टे शामिल है। इनके अलावा 10 नामान्तरण प्रमाण पत्र भी दिए गए। आयोजन में अभियान प्रभारी एवं राजस्व निरीक्षक रजनीश चौधरी, पार्षद रतन पंवार, रोहित सिंह, कनिष्ठ अभियंता कपिल गोरा, वरिष्ठ सहायक रामगोपाल डांगा, कनिष्ठ सहायक शब्बीर अहमद, सोहन सिंह गौड़, शशिकांत दाधीच, फायरमेन मईनुद्दीन शेख व अन्य कर्मचारियों ने सहयोग किया।