केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) श्री दिगम्बर जैन महिला महासमिति के तत्वावधान में सोमवार रात्रि को आचार्य विद्यासागर महाराज के 50वें पदारोहण दिवस पर विविध आयोजन हुए। अध्यक्ष नीता गदिया ने बताया कि संगीत की मधुर स्वर लहरियों के बीच 50 दीपक से महाआरती की गई तथा 48 दीपक से भक्तामर पाठ का आयोजन किया गया। आचार्यश्री के जीवन पर आयोजित प्रश्नोत्तरी में महावीर टोंग्या, अशोक अजगरा, नीता टोंग्या, मनीषा टोंग्या, उषा आदि विजेता रहे। समिति की ओर से विजेता प्रतिभागियों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। आयोजन में महामंत्री शकुन्तला रांवका, कोषाध्यक्ष नीतू रांटा, विनोदिनी ठोलिया, सुमन पाटोदी, संगीता सोगानी, टीना छाबड़ा, सीमा गदिया, रितू टोंग्या आदि ने सहयोग किया।