केकड़ी। पटेल आदर्श विद्या निकेतन बालिका माध्यमिक विद्यालय केकड़ी की छात्राओं ने आदर्श विद्या उच्च माध्यमिक विद्यालय (नैनवां मार्ग) बूंदी में आयोजित प्रान्त स्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 2 स्वर्ण पदक हासिल किए है। प्रधानाचार्या माया मोझा ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रियंका लोधा ने लम्बी कूद एवं अंजलि वैष्णव ने 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। टीम प्रभारी का दायित्व सरिता जीनगर ने निभाया। विद्यालय परिवार व प्रबंध समिति ने विजेता बहिनों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। ओझा ने बताया कि प्रान्तीय प्रतियोगिता से पहले स्थानीय विद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्राओं ने 4 स्वर्ण व ३ रजत पदक प्राप्त किए थे। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में प्रियंका लोधा ने 200 मी० दौड व लम्बी कूद में, अंजली वैष्णव ने 1500 मी० दौड़ व वंशिका सैनी ने 800 मी० दौड़ में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इसी प्रकार छात्रा आरती शर्मा ने 400 मी. दौड में तथा अंजलि चौधरी ने गोला फेंक में रजत पदक प्राप्त किया। जिला स्तर पर स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली बहिनों ने प्रान्तीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लिया।