भीलवाड़ा, 05 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): प्रेम विवाह करने के बाद बेटी ने थाने में परिजनों को पहचानने से इंकार कर दिया। बेटी के इस कदम से आहत होकर माता—पिता ने उसे मृत मान लिया तथा उसकी शोक पत्रिका छपवा कर रिश्तेदारों व समाज के लोगों को बंटवा दी। सोशल मीडिया पर तेज गति से वायरल हो रही शोक पत्रिका के अनुसार आगामी 13 जून को मृत्यु भोज का आयोजन रखा गया है। मामला जिले के मंगरोप थाना क्षेत्र का है। सिया (बदला नाम) ने 1 जून को प्रेम विवाह कर लिया था। इसके बाद सिया ने अपने माता-पिता को थाने में पहचानने से इनकार कर दिया था। इससे उसके माता पिता काफी आहत हो गए। घर आने के बाद उन्होंने बड़ा कदम उठाते हुए बेटी की शोक पत्रिका छपवा दी। पत्रिका भी हूबहू वैसी ही छपवाई गई है, जैसी किसी की मौत पर छपवाई जाती है।
पहले इसी लड़के से तय थी शादी बताया जा रहा है कि परिजन ने सिया (बदला नाम) की गुमशुदगी की रिपोर्ट 17 मई को हमीरगढ़ थाने में दर्ज करवाई थी। सिया उस समय नाबालिग थी। लेकिन, 10 दिन बाद वह 18 साल की हो गई। जिसके बाद उसने 1 जून को दांथल निवासी युवक के साथ शादी कर ली और हमीरगढ़ थाने में पेश हो गई। इस सूचना के बाद परिजन भी थाने पहुंचे और सिया को समझाने की कोशिश की। यहां सिया ने उन्हें पहचानने से इनकार कर दिया और पति के साथ रहने की इच्छा जाहिर की। जानकारी के अनुसार जिस लड़के के साथ सिया ने प्रेम विवाह किया है, उससे सिया का रिश्ता परिजनों ने बचपन में ही जोड़ दिया था। लेकिन, कुछ महीने पहले दोनों परिवारों के बीच विवाद हो गया। जिसके बाद यह रिश्ता तोड़ दिया और परिजनों ने सिया का रिश्ता कांदा गांव के दूसरे युवक के साथ कर दिया था। इस संबंध में लड़की के परिजनों से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने बात करने से साफ मना कर दिया।
प्रेम विवाह के बाद बेटी ने थाने में परिजनों को पहचानने से किया इंकार, आहत माता—पिता ने छपवाई शोक पत्रिका
