Sunday, February 16, 2025
Home सामाजिक फोलोअप शिविर में रोगियों की जांच कर निकाले चश्मे के नम्बर

फोलोअप शिविर में रोगियों की जांच कर निकाले चश्मे के नम्बर

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) लायंस क्लब केकडी एवम डीडी नेत्र फाउंडेशन कोटा के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को फोलोअप शिविर आयोजित किया गया। क्लब प्रशासक लायन दिनेश गर्ग ने बताया कि लायंस भवन पोकी नाडी जयपुर रोड पर आयोजित शिविर की शुरुआत में प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन डॉ. बृजेश गुप्ता, लायंस क्लब केकड़ी के अध्यक्ष लायन एस एन न्याति, लायन पुरुषोत्तम गर्ग, डीडी नेत्र फाउंडेशन कोटा के नेत्र विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक आदि ने गणेश प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया। सचिव निरंजन चौधरी ने बताया कि 10 जनवरी, 12 जनवरी व 14 जनवरी को कुल 244 रोगियों के लेंस प्रत्यारोपित किए गए थे। कोषाध्यक्ष जगदीश फतेहपुरिया ने बताया कि रविवार को सभी रोगियों की जांच कर चश्मे के नम्बर निकाले गए। इन्हें आगामी 16 मार्च को चश्मे वितरित किए जाएंगे। प्रोजेक्ट चेयरमैन डॉ. बृजेश गुप्ता ने बताया कि अगला नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आगामी 6 मार्च को जयपुर रोड स्थित लॉयन्स भवन में आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर लायन विनय पांड्या, मुरारी गर्ग, आशाराम जांगिड़, कंपाउंडर लोकेश शर्मा, प्रवीण कुमार, मुकेश मेघवाल, मुकेश कुमार रेगर, मनोज, रामप्रसाद वैष्णव, आकाश वैष्णव आदि ने सहयोग किया।

RELATED ARTICLES