Monday, January 20, 2025
Home धर्म एवं संस्कृति 'बहे खून मेरा चमन के लिए, मेरी जान जाए वतन के लिए...'

‘बहे खून मेरा चमन के लिए, मेरी जान जाए वतन के लिए…’

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) सरवाड़ में ख्वाजा फखरूद्दीन चिश्ती के सालाना उर्स के मौके पर बीती रात नगर पालिका की ओर से कव्वाली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मेला चौक में आयोजित महफिल में दिल्ली से आए मशहूर कव्वाल चांद कादरी ने ऐसा समां बांधा कि अकीदतमंद पूरी रात झूमते रहे।

सरवाड़ में उर्स के मौके पर आयोजित कव्वाली कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह।

उन्होंने मोहम्मद न होते तो कुछ भी न होता…, मेरे अल्लाह मेरे मौला…, दूल्हा बना है ख्वाजा, सरवाड़ की बस्ती में… समेत कई कव्वालियां पेश कर उपस्थित श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। उन्होंने देशभक्ति से ओतप्रोत सुप्रसिद्ध कव्वाली बहे खून मेरा चमन के लिए, मेरी जान जाए वतन के लिए… सुनाकर खूब वाहवाही लूटी। संचालन अब्दुल मजीद कुरैशी ने किया।

खास अंदाज में कव्वाली पेश करते चांद कादरी।

इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता शंकर सिंह राठौड़, पालिका उपाध्यक्ष आरिफ नेब, मोहम्मद फिरोज हरसौरी, पार्षद शम्सुद्दीन कुरैशी, रामलाल गुर्जर, पार्षद जावेद सिलावट, शाहिद कुरैशी, ओमा मालाकार, राजेंद्र गहलोत, छोटू भाटी, संजय साहू, राधेश्याम रेगर, रिजवान मंसूरी, बाबू अंसारी समेत कई जने मौजूद रहे। आभार अधिशासी अधिकारी रवि कुमार खन्ना ने जताया।

खास अंदाज में कव्वाली पेश करते चांद कादरी।

RELATED ARTICLES

सांता क्लॉज ने बांटे उपहार, हर तरफ दिखा उल्लास

केकड़ी, 23 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां पुराना...

विश्वास ही भक्ति का मुख्य आधार

केकड़ी। कथावाचक हरिशरण महाराज ने कहा कि विश्वास ही...