Monday, January 20, 2025
Home राजनीति बापू को किया नमन, जीवनी आत्मसात करने पर दिया बल, दो मिनट...

बापू को किया नमन, जीवनी आत्मसात करने पर दिया बल, दो मिनट का मौन रख दी श्रद्धांजलि

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) कस्बे में रविवार को ब्लॉक एवं नगर कांग्रेस कमेटी केकड़ी के तत्वावधान में महात्मा गांधी की पुण्य तिथि शहीद दिवस के रूप में मनाई गई। सब्जी मण्डी स्थित गांधी पार्क में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि महात्मा गांधी की जीवनी को प्रत्येक देशवासी को आत्मसात करना चाहिए, तभी देश व समाज का भला हो सकेगा। बापू ने आजादी के आंदोलन में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर पालिका अध्यक्ष कमलेश कुमार साहू, नगर अध्यक्ष निर्मल चौधरी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता एडवोकेट हेमन्त जैन, रतन पंवार, ओमप्रकाश साहू, राजेश मेघवंशी, मूलचन्द महावर, भंवर बज, राधेश्याम गोपलान, नारायण लाल, नन्दकिशोर, पार्षद मंजू बज व सज्जन बोयत आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

प्रतीक ने पहले प्रयास में हासिल की सफलता, सीए फाइनल परीक्षा में बनाई 39वीं रैंक

केकड़ी, 27 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड...