केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) बार एसोसिएशन केकड़ी की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह बुधवार को कोर्ट परिसर में आयोजित किया जाएगा। समारोह में पूर्व केबिनेट मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक डॉ. रघु शर्मा मुख्य अतिथि होंगे। अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजमेर मदनलाल भाटी करेंगे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजमेर के सचिव रामपाल जाट, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या 01 अजमेर कौशल सिंह, बार काउंसिल राजस्थान के सदस्य योगेन्द्र सिंह शक्तावत, युवा कांग्रेस नेता सागर शर्मा एवं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह शक्तावत विशिष्ट अतिथि होंगे। समारोह के दौरान बार एसोसिएशन केकड़ी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में गठित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई जाएगी।