केकड़ी (आदित्य न्यूज़ नेटवर्क) इन दिनों राजकीय विद्यालयों में बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत नि:शुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम की धूम मची हुई है। प्रतिदिन कई विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित कर साइकिल वितरित की जा रही है। शनिवार को खवास, सरसड़ी समेत कई विद्यालयों में साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किए गए। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खवास में सरपंच उर्मिला न्याति के मुख्य आतिथ्य, लायन्स क्लब केकड़ी के अध्यक्ष लायन एस एन न्याति के विशिष्ट आतिथ्य एवं प्रधानाचार्य हेमंत चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित समारोह के दौरान 42 बालिकाओं को साइकिल वितरित की गई। इस दौरान सरपंच उर्मिला न्याती ने कहा कि एक बालिका पढ़ेगी तो सात पीढ़ी तिरेगी। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है। ऐसे में हर व्यक्ति को बालिका शिक्षा के प्रति जिम्मेदारी समझनी चाहिए। संचालन किशनलाल चौधरी ने किया। इस मौके पर मोहन लाल मीणा, सुरेश गढ़वाल, चंद्रप्रकाश पारीक, रामनिवास शर्मा, विमला चौधरी, राजेश मीणा, भैरूलाल खटीक, चेतन जांगिड़, रामेश्वर प्रसाद, देवा गुर्जर समेत कई जने मौजूद रहे।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरसड़ी में आयोजित कार्यक्रम में कुल 29 छात्राओं को साइकिल वितरित की गई। इस दौरान पंचायत समिति सदस्य सुरता देवी बैरवा मुख्य अतिथि एवं समाजसेवी राजेंद्र विजयवर्गीय, बालचंद शर्मा, शिक्षाविद् सत्यनारायण शर्मा, महावीर प्रसाद बैरवा व छीतरमल शर्मा विशिष्ट अतिथि रहे। अध्यक्षता संस्था प्रधान विष्णु शर्मा ने की। साइकिल वितरण प्रभारी रामप्रसाद रेगर ने बताया कि कक्षा 9 की 15 तथा कक्षा 10 की 14 छात्राओं को साइकिलें दी गई। वक्ताओं ने राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला। इस मौके पर ममता अग्रवाल, राजेंद्र कुमार नामा, सुनीता उपाध्याय, महावीर प्रसाद लखोटिया, सुनीता जैन, नयनतारा जैन, शशिकला पारीक, पूर्णिमा पाराशर, रामनारायण लौहार, शारदा टांक, लीलावती पालीवाल, नरेंद्र शर्मा, घनश्याम साहू, पंचायत सहसचिव सुरेश लौहार, पंचायत सहायक सुखदेव प्रसाद गुर्जर, कृष्णा शर्मा एवं गजराज लौहार, सत्यनारायण शर्मा, किशनलाल प्रजापत, सवाईराम गुर्जर आदि उपस्थित रहे। संचालन शारीरिक शिक्षक किशनलाल जाट ने किया।