Wednesday, January 22, 2025
Home विधिक सेवा बाल विवाह के खिलाफ जाग्रति की कवायद, प्रभात फेरी निकाल कर किया...

बाल विवाह के खिलाफ जाग्रति की कवायद, प्रभात फेरी निकाल कर किया जागरुक

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वावधान में एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार सोमवार को तालुका विधिक सेवा समिति केकड़ी द्वारा बाल विवाह की रोकथाम के प्रति जागरुकता लाने के लिए प्रभात फेरी निकाली गई। रैली को तालुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या 02 कुन्तल जैन ने हरी झण्ड़ी दिखा कर रवाना किया। इस दौरान अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या 01 अम्बिका सोनी, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या 01 युवराज सिंह, न्यायिक मजिस्ट्रेट मर्यादा शर्मा, सीबीईओ राधेश्याम कुमावत समेत न्यायिक कर्मचारी व शिक्षक मौजूद रहे। प्रभात फेरी को संबोधित करते हुए न्यायिक अधिकारियों ने कहा कि बाल विवाह करना कानूनी अपराध ही नहीं ​बल्कि सामाजिक बुराई है। इसे हर हाल में रोकना ही होगा। अन्यथा आने वाली पीढ़ियां हमें कभी माफ नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि जो भी यह अपराध करता है या कराता है, उसे कानून में निर्धारत कड़ी सजा से दण्डित किया जा सकता है। प्रभात फेरी न्यायालय परिसर से रवाना हुई। जो तीनबत्ती चौराहा, अजमेरी गेट, घण्टाघर, सदर बाजार, खिड़की गेट, बस स्टैण्ड होते हुए वापस न्यायालय परिसर पहुंच कर सम्पन्न हुई।

RELATED ARTICLES