केकड़ी, 15 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): संभावित चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को लेकर उपखण्ड प्रशासन ने एडवायजरी जारी करते हुए आमजन को आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की है। इसी के साथ किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निबटने एवं सूचनाओं का आदान प्रदान करने के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली ने बताया कि 16, 17 व 18 जून को बिपरजॉय के चलते क्षेत्र में तेज बारिश, आंधी एवं तूफानी हवाएं चलने का अनुमान है। इस दौरान किसी भी तरह के नुकसान से बचने के लिए आमजन को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। अपील जारी करते हुए उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि तेज हवा, मेघ गर्जन के दौरान लोग घरों के भीतर रहे। आंधी—तूफान के दौरान बड़े पेड़ के नीचे अथवा कच्चे मकान में शरण लेने से बचे। इस दरमियान बिजली के तार टूटने की संभावना रहती है। अत: विशेष सावधानी बरते।
पुलिस व प्रशासन से मदद लेने की अपील इसी तरह पशुओं को खुले बाड़े में रखे, खूंटे से नहीं बांधे। बिजली के खंभे के नीचे अपने वाहन खड़ा नहीं करें। जिन घरों में टिनशेड है उनके गेट बंद रखें। होर्डिंग वाले स्थानों से दूर रहे। इसी तरह तेज बहाव में अपना वाहन नहीं उतारे। आपात स्थिति के लिए टॉर्च, रेनकोट, छाते का प्रयोग करे। बैटरी संचालित मोबाइल इनवर्टर को फुल चार्ज रखें। इसके अलावा पशुओं को भारी बारिश से बचाने के लिए सुरक्षित स्थान पर बांधे। मौसम के पूर्व अनुमान के मद्देनजर पशुओं को बाहर नहीं लेकर जाए। वहीं किसी भी तरह की आपात स्थिति होने पर नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर अथवा पुलिस थाने में सूचना दे। ताकि विपत्ति में फंसे लोगों की मदद की जा सके।
केकड़ी: उपखण्ड अधिकारी द्वारा नियंत्रण कक्ष के लिए जारी किए आदेश की प्रति।
नियंत्रण कक्ष में इन्हें दी जिम्मेदारी उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली ने बताया कि चक्रवाती तूफान को लेकर उपखण्ड कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित कर दिया गया है। जिसका प्रभारी नायब तहसीलदार केकड़ी को बनाया गया है। प्रथम पारी में कनिष्ठ सहायक शिवपाल मीणा व सकायक कर्मचारी राजाराम माली, द्वितीय पारी में कनिष्ठ सहायक शशिकान्त दाधीच व सहायक कर्मचारी महावीर शर्मा एवं तृतीय पारी में कनिष्ठ सहायक किशनलाल गुर्जर व सहायक कर्मचारी बालकिशन सोनी की ड्यूटी लगाई गई है। कनिष्ठ सहायक सिमरन विजय व सहायक कर्मचारी राजाराम माली को रिजर्व टीम में रखा गया है।