केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) अजमेर रोड स्थित श्री शक्ति COMPETITION प्लस संस्थान में मंगलवार को निदेशक मण्डल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में गत दिनों रद्द हुई रीट भर्ती परीक्षा के बारे में चर्चा कर निर्णय लिए गए। संस्थान प्रबंधक भवानी सिंह शक्तावत एवं निदेशक राकेश कंवर शक्तावत ने बताया कि वर्तमान समय से युवाओं की बड़ी संख्या बेरोजगारी के कारण परेशान है। रीट लेवल 2 परीक्षा रद्द होने से लाखों अभ्यर्थियों के सपने चकनाचूर हो गए है। ऐसे में बेरोजगार युवाओं के मन में निराशा की भावना घर करती जा रही है। शक्तावत ने कहा कि ऐसे युवाओं को हताश होने की जरुरत नहीं है। न ही मनोबल कमजोर करने की आवश्यकता है। उन्हें नए उत्साह एवं नई उमंग के साथ तैयारी में जुट कर अपने सपने साकार करने का प्रयत्न करना चाहिए। संस्थान उनके सहयोग के लिए सदैव तत्पर है। इसी कड़ी में संस्थान ने ऐसे सभी परिक्षार्थियों को रीट 2022 की परीक्षा तक नि:शुल्क कोचिंग देने का निर्णय किया है। जिन्होंने पूर्व में श्री शक्ति में कोचिंग की है।