केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय केकड़ी के उड़नदस्ते ने रविवार को 8वीं बोर्ड व 5वीं बोर्ड परीक्षाओं के 8 परीक्षा केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। प्रथम पारी में पांचवीं बोर्ड परीक्षा में राउप्रावि खाती मोहल्ला, राउमावि कोहड़ा, राउमावि पारा, राउप्रावि ऊंदरी व राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय धूंधरी के केंद्रों का निरीक्षण किया गया। यहां अधिकांश व्यवस्थाएं विभागीय नियमानुसार सही पाई गई। अभिलेख संधारण के लिए केन्द्राधीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। कंट्रोल रूम प्रभारी प्रधानाध्यापक राकेश कुमार जैन ने बताया कि आठवीं बोर्ड परीक्षा में उड़नदस्ते ने राउमावि धूंधरी, राउमावि बोगला व राउमावि मोलकिया के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। रविवार को पांचवीं बोर्ड में 111 एवं आठवीं बोर्ड में 93 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। उड़नदस्ते में कार्यवाहक मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी केकड़ी राधेश्याम कुमावत संयोजक एवं प्रधानाध्यापक रामधन कुमावत व वरिष्ठ सहायक विजय सागर सदस्य के रूप में शामिल रहे।