Wednesday, January 22, 2025
Home शिक्षा ब्लॉक की रैंकिंग बढ़ाने के लिए करने होंगे अतिरिक्त प्रयास, मासिक समीक्षा...

ब्लॉक की रैंकिंग बढ़ाने के लिए करने होंगे अतिरिक्त प्रयास, मासिक समीक्षा बैठक में हुई विभिन्न विषयों पर चर्चा

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) शिक्षा विभाग ब्लॉक केकड़ी की मासिक समीक्षा बैठक शनिवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुलगांव में आयोजित की गई। अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद मोची ने की। बैठक में ब्लॉक के सभी प्रधानाचार्य द्वारा माह जनवरी के विभागीय कार्यों की समीक्षा की गई। इस दौरान शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत नवीन प्राथमिक विद्यालय खोले जाने, प्राथमिक से उच्च प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक से माध्यमिक एवं माध्यमिक से उच्च माध्यमिक विद्यालय क्रमोन्नति के प्रस्तावों पर चर्चा की गई। समीक्षा बैठक में विशिष्ट आमंत्रित अधिकारियों के रूप में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सरवाड़ रामेश्वर प्रसाद झारोटिया तथा जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार जोशी मौजूद रहे। अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम कुमावत ने ब्लॉक की रैंकिंग बढ़ाने के लिए किए जाने वाले प्रयासों से अवगत कराया। बैठक में प्रधानाचार्य गुलगांव रामावतार टेलर एवं प्रधानाचार्य टांकावास शिवराज प्रसाद जाट का अभिनन्दन किया गया। वक्ताओं ने दोनों प्रधानाचार्यों की प्रशासनिक कार्यक्षमता की सराहना की तथा नए संस्था प्रधानों को उनसे प्रेरणा लेकर एक मुखिया के रूप में कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर संदर्भ व्यक्ति रामेश्वर चौधरी, रंजना पाठक, रामधन गुर्जर व जगदीश गुर्जर आदि ने सहयोग किया।

RELATED ARTICLES