केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) चिकित्सा विभाग की ओर से बुधवार को पंचायत समिति परिसर में बलॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन गुजरात कांग्रेस प्रभारी, पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं केकड़ी विधायक डॉ. रघु शर्मा ने किया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए शर्मा ने कहा कि चिकित्सा की दृष्टि से केकड़ी की भौगोलिक परिस्थितियां बेहद विषम रही है। चिकित्सा मंत्री रहते हुए सबसे पहले चिकित्सा क्षेत्र की कमियों को दूर करने प्रयास किया। इसी का सकारात्मक परिणाम अब सामने आने लगा है। किसी भी जिला मुख्यालय के चिकित्सालय में उपलब्ध होने वाली हर सुविधा केकड़ी के राजकीय जिला चिकित्सालय में उपलब्ध होने लगी है। समारोह में युवा नेता सागर शर्मा, उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केके सोनी, राजकीय जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. गणपतराज पुरी, आरसीएचओ डॉ. स्वाति शिंदे आदि मंचासीन रहे। इस दौरान शर्मा ने विभिन्न काउंटर का अवलोकन किया तथा चिकित्सा व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने चिकित्साकर्मियों से बातचीत की तथा श्रेष्ठ सेवाएं देने के लिए प्रेरित किया।
विशेषज्ञ चिकित्सक दे रहे है रोगियों को परामर्श बीसीएमओ डॉ. संजय शर्मा ने बताया कि हैल्थ मेले में राजकीय जिला चिकित्सालय के हड्डी रोग, नेत्र रोग, चर्म रोग, दंत रोग, फिजिशियन, ईएनटी, टीबी व विकलांगता विशेषज्ञ समेत अन्य विशेषज्ञों की सेवाएं उपलब्ध कराई गई है। इसमें सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी, रक्तचाप की स्क्रीनिंग, शुगर की जांच, मोतियाबिंद की जांच, टेली कंसल्टेशन द्वारा विशेषज्ञ से परामर्श, योगा सत्र, रक्तदान शिविर का आयोजन, शिशु स्वास्थ्य, मातृ स्वास्थ्य, टीकाकरण, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रदर्शनी, डिजिटल हेल्थ कार्ड, विकलांगता प्रमाण पत्र, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकरण एवं संचारी व गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग विशेषज्ञों की ओर से की जाकर परामर्श दिया जा रहा है।