Friday, November 15, 2024
Home चिकित्सा ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेला शुरु, पूर्व चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने...

ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेला शुरु, पूर्व चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने किया उद्घाटन

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) चिकित्सा विभाग की ओर से बुधवार को पंचायत समिति परिसर में बलॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन गुजरात कांग्रेस प्रभारी, पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं केकड़ी विधायक डॉ. रघु शर्मा ने किया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए शर्मा ने कहा कि चिकित्सा की दृष्टि से केकड़ी की भौगोलिक परिस्थितियां बेहद विषम रही है। चिकित्सा मंत्री रहते हुए सबसे पहले चिकित्सा क्षेत्र की कमियों को दूर करने प्रयास किया। इसी का सकारात्मक परिणाम अब सामने आने लगा है। किसी भी जिला मुख्यालय के चिकित्सालय में उपलब्ध होने वाली हर सुविधा केकड़ी के राजकीय जिला चिकित्सालय में उपलब्ध होने लगी है। समारोह में युवा नेता सागर शर्मा, उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केके सोनी, राजकीय जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. गणपतराज पुरी, आरसीएचओ डॉ. स्वाति शिंदे आदि मंचासीन रहे। इस दौरान शर्मा ने विभिन्न काउंटर का अवलोकन किया तथा चिकित्सा व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने चिकित्साकर्मियों से बातचीत की तथा श्रेष्ठ सेवाएं देने के लिए प्रेरित किया।

केकड़ी में स्वास्थ्य मेले में लगाए गए विभिन्न काउंटर का अवलोकन करते डॉ. रघु शर्मा।

विशेषज्ञ चिकित्सक दे रहे है रोगियों को परामर्श बीसीएमओ डॉ. संजय शर्मा ने बताया कि हैल्थ मेले में राजकीय जिला चिकित्सालय के हड्डी रोग, नेत्र रोग, चर्म रोग, दंत रोग, फिजिशियन, ईएनटी, टीबी व विकलांगता विशेषज्ञ समेत अन्य विशेषज्ञों की सेवाएं उपलब्ध कराई गई है। इसमें सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी, रक्तचाप की स्क्रीनिंग, शुगर की जांच, मोतियाबिंद की जांच, टेली कंसल्टेशन द्वारा विशेषज्ञ से परामर्श, योगा सत्र, रक्तदान शिविर का आयोजन, शिशु स्वास्थ्य, मातृ स्वास्थ्य, टीकाकरण, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रदर्शनी, डिजिटल हेल्थ कार्ड, विकलांगता प्रमाण पत्र, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकरण एवं संचारी व गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग विशेषज्ञों की ओर से की जाकर परामर्श दिया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

माता से मांगी मनौती, शीतला पूजन के लिए उमड़ी महिलाओं की भीड़

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) केकड़ी में गुरुवार को शीतला सप्तमी का पर्व हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। परिवार की सुख समृद्धि एवं सन्तान की मंगलकामना को...

मुखर्जी के असाधारण बलिदान को भुलाना मुश्किल, पुण्यतिथि पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

केकड़ी, 23 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भाजपा नेता राजेन्द्र विनायका ने कहा कि डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का कार्यकर्ता रहते हुए...

लहरिया पहन इठलाई महिलाएं, भजनों की प्रस्तुतियों ने मोहा मन

केकड़ी, 22 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री माहेश्वरी प्रगति मण्डल के तत्वावधान में गुरुवार को जयपुर रोड स्थित प्रगति मण्डल संस्था भवन में सिंजारा...

चेक अनादरण पर एक साल की सजा, जुर्माना भी लगाया

केकड़ी, 20 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): चेक अनादरण के मामले में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या दो हिरल मीणा ने एक आरोपी को एक...

सम्मेलन में लाभार्थियों का किया अभिनन्दन, केन्द्र सरकार की योजनाओं का किया गुणगान

केकड़ी, 22 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के गौरवमयी नौ वर्ष पूर्ण होने पर गुरुवार को महाजनसम्पर्क अभियान...

स्वतंत्रता के उत्सव में, मन में ये प्रण आया है…, हर घर लहरा रहा तिरंगा, सालों बाद ये क्षण आया है…

केकड़ी, 14 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): देश की आजादी के 75वें वर्ष पर आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव के तहत रविवार को विश्व हिन्दू...

शाला विकास के लिए दिया प्रशिक्षण

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरसड़ी में पीईओ के अधीनस्थ आने वाले विद्यालयों के शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों का प्रशिक्षण...

गुरु ग्रन्थ साहिब के दर्शन करने उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

केकड़ी। श्री गुरूनानक देव के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष में कोटा से पुष्कर तक आयोजित नगर कीर्तन यात्रा का शनिवार को केकड़ी आगमन पर कस्बेवासियों...

पॉक्सो एक्ट के तहत पुलिस ने की कार्रवाई, नाबालिग किशोरी को दस्तयाब कर आरोपी को किया गिरफ्तार

केकड़ी, 10 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में केकड़ी सदर थाना पुलिस ने एक आरोपी...

स्वास्थ्य मेले में अव्यवस्थाओं पर भड़के संयुक्त निदेशक, अधिकारियों को लगाई कड़ी फटकार

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना अंतर्गत राजकीय चिकित्सालय सावर में आयोजित ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले में अव्यवस्थाओं को देख चिकित्सा विभाग...