केकड़ी। बढ़ते कदम संस्थान गौशाला की नवीन कार्यकरणी का शपथ ग्रहण समारोह बुधवार को बीजासण माता मंदिर के समीप स्थित होटल वृन्दा में आयोजित किया जाएगा। समारोह के दौरान अशोक पारीक के नेतृत्व में गठित नवीन कार्यकारिणी को शपथ दिलाई जाएगी। कार्यकारिणी में सचिव राजेन्द्र बियाणी व कोषाध्यक्ष राकेश तोषनीवाल समेत कई सक्रिय सदस्यों को शामिल किया गया है। समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई जिसमें आनंद सोमाणी, कैलाश जैन, अशोक पारीक, गोपाललाल वर्मा, राकेश तोषनीवाल, मुकेश नुहाल, पंकज होतचन्दानी, दिनेश वैष्णव, राजेन्द्र बियाणी, मनोज न्याति समेत अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों ने विभिन्न सुझाव दिए।