Thursday, January 16, 2025
Home धर्म एवं संस्कृति भगवान के मा​ता—पिता की गोद भराई में उमड़ा जैन समाज

भगवान के मा​ता—पिता की गोद भराई में उमड़ा जैन समाज

केकड़ी। आदिनाथ चतुरविंशति जिन बिम्ब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत बोहरा कॉलोनी स्थित नेमीनाथ मंदिर में भगवान के माता—पिता की गोद भराई की रस्म धूमधाम से आयोजित की गई। इस दौरान तीर्थंकर बालक के पात्र माता पिता ओमप्रकाश मित्तल एवं मुन्नी देवी मित्तल की सकल जैन समाज व महिला मंडलों द्वारा धूमधाम से गोद भराई की गई। गोद भराई की रस्म से पहले घण्टाघर स्थित आदिनाथ मंदिर से बैंड—बाजों के साथ शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान माता-पिता बने दंपति बग्गी में सवार होकर चल रहे थे। शोभायात्रा नेमिनाथ मंदिर पहुंचकर धर्मसभा में परिवर्तित हो गई। प्रवक्ता रमेश बंसल व पारस जैन ने बताया कि नेमिनाथ मंदिर बोहरा कॉलोनी समाज के संरक्षक देवालाल जैन, रतनलाल जैन, अध्यक्ष अमरचंद चोरुका व मंत्री भागचंद जैन ने तीर्थंकर भगवान के माता—पिता की अगवानी की। मंगलाचरण बालिका मंडल द्वारा प्रस्तुत किया गया। राजुल महिला मंडल, विशुद्ध वर्धनी महिला मंडल, शांतिनाथ बहु मंडल व महिला परिषद, अग्रवाल समाज चौरासी द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। गोद भराई की रस्म में शांतिलाल चोरुका, शोभागमल जैन, महावीर मित्तल, कैलाशचंद जैन, उत्सव कुमार जैन, महावीर प्रसाद रांटा, भागचंद जैन समेत समाज के कई जने मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन चंद्रकला जैन ने किया। प्रवक्ता रमेश बंसल ने बताया कि पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत रविवार को आचार्य इन्द्रनन्दी महाराज ससंग के सानिध्य एवं प्रतिष्ठाचार्य सुधीर मार्तंड केसरियाजी के निर्देशन में भगवान के गर्भ कल्याणक की क्रियाएं की जाएगी। पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के सभी कार्यक्रम राजपुरा रोड स्थित आदिनाथ वाटिका में आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम से पहले घण्टाघर स्थित आदिनाथ मंदिर से बैण्ड—बाजों के साथ श्रीजी का जुलूस निकाला जाएगा। जो आदिनाथ वाटिका पहुंच कर सम्पन्न होगा।

RELATED ARTICLES

निरकांरी मिशन का 76वां अन्तरराष्ट्रीय संत समागम 28 अक्टूबर से, तैयारियां शुरू

केकड़ी, 17 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): निरंकारी सदगुरु माता...