Monday, January 20, 2025
Home राजनीति भाजपा देहात जिला अध्यक्ष ने की प्रकोष्ठों के संयोजकों व सह संयोजकों...

भाजपा देहात जिला अध्यक्ष ने की प्रकोष्ठों के संयोजकों व सह संयोजकों की घोषणा

ब्यावर (आदित्य न्यूज नेटवर्क) भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के निर्देश पर अजमेर देहात जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने अजमेर देहात जिले के सभी 19 प्रकोष्ठों के जिला संयोजक/ जिला सह संयोजक की घोषणा की। घोषणा के अनुसार विधि प्रकोष्ठ में यज्ञेश शर्मा को संयोजक एवं प्रणव सोम सक्सेना व सुमन जैन को सह संयोजक, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ में रामेश्वर बंबोरिया को संयोजक एवं सुरेंद्र सिंह राठौड़ व अर्चना जैन को सह संयोजक, व्यवसायिक प्रकोष्ठ में संजय अग्रवाल सीए को संयोजक एवं राजेश बाल्दी व अंकिता भटनागर को सह संयोजक, आर्थिक प्रकोष्ठ में मनीष मेहता को संयोजक एवं प्रिंस टांक व नंदिता झंवर को सह संयोजक, चिकित्सा प्रकोष्ठ में डॉ नरेंद्र आनंदानी को संयोजक एवं दिनेश कुमार कुर्मी व डॉ कल्पना जैन को सह संयोजक, शिक्षक प्रकोष्ठ में ज्ञान सिंह रावत को संयोजक एवं रोहित जांगिड़ व विजयलक्ष्मी शर्मा को सह संयोजक, सहकारिता प्रकोष्ठ में प्रहलाद शर्मा को संयोजक एवं आनंद कीर व मानकंवर राठौड़ को सह संयोजक, सैनिक प्रकोष्ठ में कमांडर डाउ सिंह को संयोजक एवं बी एस राठौड़ व कंवरी देवी को सह संयोजक, सांस्कृतिक एवं पर्यटन प्रकोष्ठ में सतीश पारचे को संयोजक एवं राकेश पाराशर व समोक देवी जगरवाल को सह संयोजक, पशुपालक प्रकोष्ठ में छोटू लाल गुर्जर को संयोजक एवं कैलाश चौधरी व अमरी देवी गुर्जर को सह संयोजक, व्यापार प्रकोष्ठ में राजाराम गोयल को संयोजक एवं नरेश मोदानी व इंदिरा भटेवड़ा को सह संयोजक, घुमंतू प्रकोष्ठ में मूलचंद रायका को संयोजक एव नारायण रायका व नौसर रेबारी को सह संयोजक, नगर निकाय प्रकोष्ठ में योगेश सोनी को संयोजक एवं इंद्रजीत मेवाड़ा व मधु कुमावत को सह संयोजक, पंचायत राज प्रकोष्ठ में विजय प्रताप सिंह शक्तावत को संयोजक एवं अशोक सोनी व गायत्री रावत को संयोजक, खेल प्रकोष्ठ में वीरभद्र सिंह को संयोजक एवं प्रणय गहलोत व सीमा कंवर को सह संयोजक, वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ में डीसीवी किरण को संयोजक एवं रामनिवास तेली व निर्मला कंवर को सह संयोजक, विशेष संपर्क प्रकोष्ठ में सुभाष वर्मा को संयोजक एवं घनश्याम जांगिड़ व सारिका यादव को सह संयोजक, लघु उद्योग प्रकोष्ठ में अनिल मित्तल को संयोजक एवं मुकेश मोदानी व कमलेश बण्ठ को सह संयोजक तथा प्रवासी प्रकोष्ठ में महावीर कोठारी को संयोजक एवं अशोक पाराशर व रितु नवाल को सह संयोजक बनाया गया है।

RELATED ARTICLES