केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) भाजपा अजमेर देहात के जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा के निर्देश पर भाजपा नेता राजेन्द्र विनायका की अनुशंषा पर शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक ज्ञानसिंह रावत अजमेर व सह संयोजक रोहित जांगिड़ केकड़ी ने केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के सभी सातों मण्डल के लिए संयोजक व सह संयोजक नियुक्त किए है। सूची के अनुसार केकड़ी शहर मण्डल में दिनेश चौधरी को संयोजक एवं दीपक गोपलान व भावना दवे को सह संयोजक, सरवाड़ शहर मण्डल में उमाशंकर गौड़ को संयोजक एवं प्रदीप कुमार रेगर व रूकमणी पडेला को सह संयोजक, वीर सावरकर ग्रामीण मण्डल में रामराज भीचर को संयोजक एवं अंकुश चौधरी व मनीष पारीक को सह संयोजक, बजरंग ग्रामीण मण्डल में सांवरलाल जाट को संयोजक एवं रामगोपाल पारीक व टीना शर्मा को सह संयोजक, ब्रह्माणी माता मण्डल बघेरा में अम्बालाल मीणा को संयोजक एवं सुनील गर्ग व सांवरी देवी जाट को सह संयोजक, बावनमाता मण्डल सावर में बनवारी कुमावत को संयोजक एवं शैतान सिंह भाटी व सुनीता देवी खाती को सह संयोजक तथा गणेश चौकी मण्डल कादेड़ा में रतनलाल कुमावत को संयोजक एवं अरुण शर्मा व शांतादेवी शर्मा को सह संयोजक बनाया गया है।