केकड़ी, 19 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भारत विकास परिषद शाखा केकडी द्वारा पर्यावरण प्रकल्प के तहत पक्षियों के लिए दाना चुग्गा पात्र बनवा कर विभिन्न स्थानों पर लगाए गए। प्रकल्प की शुरुआत उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली ने कोर्ट परिसर में चुग्गा पात्र लगाकर की। शाखा अध्यक्ष कैलाश चन्द जैन ने बताया कि पर्यावरण सेवा प्रकल्प के तहत परिषद द्वारा जल मंदिर, पानी खेली, परिंडे आदि के माध्यम से सेवा की जा रही है। इस अवसर पर शाखा सचिव रामधन प्रजापति, कोषाध्यक्ष विमल कोठारी, प्रकल्प प्रभारी श्यामसुन्दर मून्दड़ा, पूर्व अध्यक्ष शिवकुमार बियाणी, यज्ञनारायण सिंह, सदस्य बहादुरसिंह शक्तावत, हीरालाल सामरिया, निहालचंद मेड़तवाल, नंदलाल गर्ग, भगवान माहेश्वरी, विष्णु कुमार तेली आदि ने सहयोग किया।
भारत विकास परिषद ने पर्यावरण प्रकल्प के तहत पक्षियों के लिए लगाए चुग्गा पात्र
RELATED ARTICLES