Sunday, March 16, 2025
Homeधर्म एवं संस्कृतिमंदिर के शिखर पर चढ़ाया स्वर्णजड़ित कलश, जयकारों के साथ प्रतिमाओं की...

मंदिर के शिखर पर चढ़ाया स्वर्णजड़ित कलश, जयकारों के साथ प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा

केकड़ी, 9 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): कस्बे के सूरजपोल गेट इलाके में स्थित ठाकुरजी व सूर्य भगवान के मंदिर का जीर्णोद्धार के बाद गुजरवाडा जाट समाज की ओर से दो दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजित किया गया। शुक्रवार को विविध धार्मिक आयोजनों के साथ महोत्सव का समापन हुआ। इस मौके पर कृषि उपज मंडी से कलश एवं शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें महिलाओं ने सिर पर कलश सिरोधार्य कर शिरकत की। वहीं जाट समाज के महिला—पुरुष भजन कीर्तन करते हुए शामिल हुए। शोभायात्रा कृषि उपज मण्डी से प्रारम्भ होकर कस्बे के प्रमुख मार्गों से होते हुए आयोजन स्थल ठाकुर जी मंदिर पहुंचकर सम्पन्न हुई।

केकड़ी: मंदिर के शिखर पर स्वर्णजडित कलश स्थापित करते जाट समाज के लोग।

गूंजे ठाकुरजी के जयकारे पण्डित राधाशरण शर्मा के निर्देशन में गुजरवाडा जाट समाज के पंचो ने ठाकुर जी के मंदिर में विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना की व मंदिर शिखर पर स्वर्णजडित कलश एवं मंदिर परिसर में ठाकुर जी व भगवान सूर्य की मूर्तियों की स्थापना करवाई। तत्पश्चात पूर्णाहूति का आयोजन किया गया। जिसमें गुजरवाडा जाट समाज के चार जोड़ों ने हवन यज्ञ में आहूतियां दी। हवन यज्ञ की पूर्णाहूति के बाद सामूहिक प्रसादी का आयोजन का आयोजन किया गया। इस मौके पर भूरालाल चौधरी, धर्मराज चौधरी, लालाराम चौधरी, औंकार चौधरी, कैलाश, गोपाल जाट आदि ने सहयोग प्रदान किया।

RELATED ARTICLES