Monday, January 20, 2025
Home शासन प्रशासन मजबूत लोकतंत्र की पहचान, हर मतदाता का हो सूची में नाम

मजबूत लोकतंत्र की पहचान, हर मतदाता का हो सूची में नाम

केकड़ी। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एक जनवरी 2022 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले सभी मतदाताओं का शतप्रतिशत पंजीकरण करने के लिए विभाग द्वारा इन दिनों विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसके तहत निर्वाचन विभाग की ओर से व्यापक प्रचारप्रसार अभियान चलाया जा रहा है। निर्वाचक पंजीयन एवं उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली ने बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत ऐसे मतदाता जिन्होनें एक जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है। अपना नाम 10 दिसम्बर तक मतदाता सूची में जुड़वा सकते है। इसके लिए मतदाता/आवेदक ऑफलाइन आवेदन के साथ आयोग द्वारा निर्धारित विभिन्न ऑनलाईन पोर्टल पर जैसे मतदाता हेल्पलाईन ऐप, 1950, गरूड़ा ऐप एवं नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल पर भी आवेदन कर सकते है। प्रचार प्रसार अभियान के तहत बुधवार को राजपुरा रोड स्थित आदिनाथ वाटिका में चल रहे पंचकल्याण महोत्सव स्थ्ल पर स्वीप प्रभारी विष्णु कुमार तेली, पंकज मेवाड़ा, सुपरवाइजर कैलाश चंद जैनबीएलओ लोकेश नाथ योगी आदि ने युवाओं को मतदाता हेल्प ऐप की जानकारी दी एवं उपस्थित व्यक्तियों के मोबाइल में ऐप डाउनलोड करवा कर 18-19 आयु वर्ग के अधिकाधिक योग्य मतदाताओं का पंजीकरण मतदाता हेल्प ऐप के माध्यम से करने हेतु प्रेरित किया गया। इस दौरान नंदलाल गर्ग, मनीष जैन, राहुल जैन समेत अन्य ने सहयोग किया। स्वीप प्रभारी विष्णु तेली ने बताया कि निर्वाचन कार्यालय के निर्देशानुसार स्वीप प्रकोष्ठ इस बात का पूरा प्रयास कर रहा है कि 18-19 आयु वर्ग का एक भी मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में लिखवाने से वंचित नहीं रहे।

RELATED ARTICLES