केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) वीर गुर्जर छात्रावास कमेटी की बैठक गुरुवार को ब्यावर रोड स्थित छात्रावास परिसर में आयोजित की गई। बैठक में चर्चा के बाद छात्रावास कमेटी के अध्यक्ष मदन गुर्जर एकलसिंहा के इस्तीफे को एक स्वर से नामंजूर कर दिया गया। छात्रावास कमेटी के प्रवक्ता मुकेश गुर्जर ने बताया कि बैठक में रडिया देवनारायण कमेटी के अध्यक्ष रामकुंवार गुर्जर, सचिव श्योजीराम खटाणा, छात्रावास कमेटी के सचिव गणेश गुर्जर, कोषाध्यक्ष रामगोपाल गुर्जर, डॉ. जालम सिंह, देवसेना उपाध्यक्ष मोहन गुर्जर, संरक्षक मण्डल के छीतरमल गुर्जर, पूर्व सदस्य अर्जुन गुर्जर, शिवराज गुर्जर आदि ने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर समाज के कई जने उपस्थित रहे। अगली बैठक छात्रावास परिसर में आगामी 26 फरवरी 2022 को आयोजित की जाएगी।