Sunday, March 16, 2025
Homeचिकित्सामर कर भी अमर हो गई रतन कंवर की आंखे, परिजन ने...

मर कर भी अमर हो गई रतन कंवर की आंखे, परिजन ने मरणोपरांत कराया नेत्रदान

केकड़ी, 16 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां जयपुर रोड स्थित शास्त्री नगर निवासी रतनकंवर पत्नी गोविन्द सिंह का रविवार को आकस्मिक निधन हो गया। निधन के बाद रतनकंवर के पुत्र विजय सिंह ने भारत विकास परिषद के संरक्षक रामनरेश विजय से सम्पर्क कर नेत्रदान की इच्छा प्रकट की। परिवारजन की भावना को ध्यान में रखते हुए रामनरेश विजय ने जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय अजमेर की आई बैंक सोसायटी में सम्पर्क किया। आई बैंक सोसायटी के प्रभारी डॉ. भरत कुमार शर्मा ने आवश्यक जांच पड़ताल के बाद रतनकंवर की आंखों का कार्निया प्राप्त कर लिया।

RELATED ARTICLES