केकड़ी, 13 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भाजपा युवा मोर्चा द्वारा आगामी 18 जुलाई को अजमेर में आरपीएससी का महाघेराव किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अजमेर रोड स्थित राजपूत छात्रावास में बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए भाजयुमो के प्रदेश मंत्री रामेश्वर छाबा, अजमेर देहात जिलाध्यक्ष अर्जुन नलिया समेत अन्य वक्ताओं ने कहा कि पेपर लीक प्रकरणों से प्रदेश के युवाओं का भविष्य खराब हुआ है। ऐसे में प्रदेश की युवा शक्ति में आक्रोश है। सरकार के समक्ष आक्रोश जताने के लिए भाजयुमो के नेतृत्व में युवा शक्ति द्वारा 18 जुलाई को अजमेर में आरपीएससी का घेराव किया जाएगा तथा प्रदर्शन किया जाएगा। इसमे प्रदेश के लगभग 30 हजार युवा भाग लेंगे।
केकड़ी के युवा भी होंगे शामिल युवा आक्रोश महाघेराव के जिला संयोजक देवव्रत सिंह राठौड़ ने बताया कि कार्यक्रम में केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के लगभग एक हजार कार्यकर्ताओं को शामिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस मौके पर पूर्व प्रधान भूपेन्द्र सिंह शक्तावत, केकडी प्रधान होनहार सिंह राठौड़, भाजपा जिला महामंत्री रायचंद बागड़ी, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष हंसराज चौधरी, मण्डल अध्यक्ष अनिल राठी, महेश शर्मा, कालूराम फौजी, भाजपा नेता अनिल मित्तल, कृष्णानंद तिवाड़ी, ओबीसी मोर्चा जिला मंत्री हनुमान धाकड़, आदित्य शर्मा, रोहन राठी, बीएल कुमावत, सुरेश सैनी, नगेन्द्र कुमावत, नरेन्द्र चौधरी समेत अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। संचालन भाजपा मण्डल महामंत्री रामबाबू सागरिया ने किया।
महाघेराव की तैयारियों को लेकर भाजयुमो ने की बैठक, सौंपी जिम्मेदारियां
