केकड़ी (आदित्य न्यूज़ नेटवर्क) अखिल भारतीय बलाई समाज परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण नारवारा की अनुशंषा पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राजस्थान प्रभारी रामकिशन सुनारिया ने केकड़ी निवासी महावीर कटारिया पुत्र सुगनचन्द कटारिया को अखिल भारतीय बलाई समाज परिषद का अजमेर यूथ जिला अध्यक्ष मनोनीत कर संगठन हित में कार्य करने के निर्देश दिए है। कटारिया के मनोनयन पर समाज के लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए कटारिया का माल्यार्पाण व साफा बंधवाकर स्वागत किया।