केकड़ी। शिक्षा विभाग की ओर से सोमवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कृष्णानगर में 6 दिवसीय गैर आवासीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ। प्रशिक्षण कार्यशाला के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि केकड़ी नगर पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू रहे। वहीं अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद मोची ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में पंचायत समिति की पूर्व प्रधान सीमा चौधरी व अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम कुमावत मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में शिक्षिका कृष्णा लखेरा ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन किया। इसके बाद सभी अतिथियों का माल्यार्पण, साफा बंधन व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया।
शिविर प्रभारी व संदर्भ व्यक्ति रंजना पाठक ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यशाला में ब्लॉक के 109 विद्यालय के 109 संभागी भाग ले रहे हैं। जिसमें ज्यादातर महिला शिक्षक शामिल है। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ा कर उनको स्वयं की रक्षा हेतु सक्षम बनाना है। यह शिविर 18 दिसम्बर तक चलेगा। इस दौरान जिले के दक्ष प्रशिक्षक ब्लॉक के शिक्षक—शिक्षिकाओं को प्रशिक्षित करेंगे। प्रशिक्षण शिविर के उपरान्त ये सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं अपनी अपनी पंचायत में कक्षा 6 से 12 की बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। दक्ष प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षण का एक डेमो भी अतिथियों के सम्मुख प्रस्तुत किया।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कमलेश साहू ने मातृशक्ति को मजबूत बनने का आह्वान किया और कहा कि नारी शक्ति यदि मजबूत होगी तो समाज भी मजबूत होगा। विशिष्ट अतिथि व मुख्य वक्ता पूर्व प्रधान सीमा चौधरी ने संभागियों को स्वयं शक्ति स्वरूपा बनने का आव्हान किया और कहा कि वर्तमान सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए भरपूर प्रयास कर रही कर रही है। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मोची ने आत्मरक्षा प्रशिक्षण की सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया व सभी संभागियों को उपस्थित रहकर कार्यशाला को सफल बनाने का आह्वान किया। आत्मरक्षा कार्यशाला में शीलू राजावत, विजयलक्ष्मी गुप्ता, सौभाग्य नंदिनी राठौड़ व हारून राशिद अंसारी ने विशेष सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन लेखिका व शिक्षिका विमला नागला ने किया।