केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) राजकीय जिला चिकित्सालय में सोमवार को सुरक्षित मातृत्व आश्वासन अभियान (सुमन) की शुरुआत की गई। अभियान के तहत एएनएम व आशा सहयोगिनियों के साथ संवाद कर मातृ एवं शिशु मृत्यु दर रोकने के लिए अपनाए जाने वाले प्रयासों पर चर्चा की गई। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. गणपतराज पुरी ने बताया कि सप्ताह भर तक चलने वाले कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों को एएनसी व पीएनसी सर्विसेज, वैक्सीनेशन, ट्रांसर्पोटेशन, सुरक्षित प्रसव आदि की जानकारियां दी जाएगी। इस दौरान डॉ. मनमोहन मीणा व डॉ. सैयद असद अली ने भी विचार व्यक्त किए।