केकड़ी। उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली ने कहा कि कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। देश व प्रदेश में दिनों दिन बढ़ रहे कोरोना केस को देखते हुए विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। वे मंगलवार को उपखण्ड कार्यालय में व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों से मुखातिब थे। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर बेहद गंभीर हैं। मगर इसके बावजूद लोग बेपरवाही कर रहे हैं। जो आम जनजीवन पर भारी पड़ सकती है। कोरोना के लगातार बढ़ते प्रभाव पर प्रभावी रोकथाम के लिए जन सहभागिता जरुरी है। व्यापारियों को प्रशासन का सहयोग करते हुए आमजन को मास्क लगाने तथा सोशल डिस्टेंसिंग के साथ रहने के लिए प्रेरित करना होगा। उन्होंने कहा कि बाजारों में आने वाले लोग बिना मास्क लगाए इधर-उधर घूम रहे है, यह सही नहीं है। आमजन की लापरवाही के कारण ही सरकार को आवश्यक कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो प्रशासन को और अधिक सख्त निर्णय लेने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जल्दी ही अधिकारियों के दल बाजारों का दौरा करेंगे तथा गाइडलाइन की अवहेलना करने पर जुर्माना व सीज आदि की कार्रवाई करेंगे। इसी के साथ प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त करने की कार्रवाई भी की जाएगी।
गाइडलाइन की अनुपालना नहीं होने पर होगी कार्रवाई पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़ ने कहा कि कोरोना गाइडलाइन की अनुपालना सुनिश्चित करना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। सरकार कोरोना के संभावित खतरे से सावधान कर सकती है। लेकिन बचाव के उपाय आमजन को खुद ही अपनाने होंगे। सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने के साथ ही फेस मास्क एवं सेनेटाइजेशन का इस्तेमाल करने से संभावित तीसरी लहर का खतरा टल सकता है। बैठक में अधिकारियों ने कोरोना जांच के लिए सैम्पलिंग बढ़ाने, बिना मास्क घूमने वाले लोगों के चालान बनाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना नहीं करने पर व्यापारिक प्रतिष्ठानों को सीज करने के निर्देश दिए। बैठक में पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू, तहसीलदार राहुल पारीक, अधिशासी अधिकारी बसन्त कुमार सैनी, विकास अधिकारी मधुसूदन, थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय, सावर थानाधिकारी लक्ष्मीनारायण गुर्जर, बीसीएमओ डॉ. संजय जैन, मण्डी सचिव उमेश कुमार शर्मा, व्यापारिक प्रतिनिधि शिवप्रसाद तोषनीवाल, शिवरतन मून्दड़ा, पूरण कुमार कारिहा, रमेश सागरिया, विकास टहलानी, पारस जैन, राकेश जोशी, आशुतोष सिंहल, राजकुमार जैन, रिखब धम्माणी, भागचन्द आगीवाल, श्यामू रस्तोगी समेत अनेक जने मौजूद रहे।