Wednesday, January 22, 2025
Home चिकित्सा मेगा वैक्सीनेशन कैम्प में 1875 ने लगवाया कोरोना से बचाव का टीका

मेगा वैक्सीनेशन कैम्प में 1875 ने लगवाया कोरोना से बचाव का टीका

केकड़ी, 13 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी ब्लॉक में शुक्रवार को जिला कलेक्टर अंशदीप के निर्देशानुसार कोविड-19 वैक्सीनशन मेगा कैंप का आयोजन किया गया। टीकाकरण अभियान में ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी केकड़ी व प्रमुख चिकित्सा अधिकारी केकड़ी की टीमों ने ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में 12 से 14 व 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के स्कूली छात्र छात्राओं का टीकाकरण किया। ग्रीष्मावकाश एवं तेज गर्मी के कारण उपस्थिति कम रही। इसके बावजूद कुल 1875 बालक बालिकाओं को टीका लगाया गया। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम कुमावत व प्रधानाचार्य राउमावि केकड़ी मुकेश कुमार जैन ने शहर के टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किया। केकड़ी में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, इम्मानुएल मिशन स्कूल, मां भारती, सुधासागर दिगम्बर जैन विद्या विहार एवं ग्रीनपार्क विद्यालय में टीकाकरण केन्द्र बनाए गए।

RELATED ARTICLES