केकड़ी। सुप्रसिद्ध हास्य कवि दिवंगत सुरेन्द्र दुबे की तृतीय पुण्य तिथि पर स्मृति संस्थान के तत्वावधान में गुरुवार को अजमेर रोड स्थित एमएलडी बीएड कॉलेज में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। देश भर से आए प्रमुख कवियों ने बेहतरीन रचनाओं के शब्द सुमन अर्पित कर कवि सम्मेलन को यादगार बना दिया। कवि सम्मेलन की शुरूआत शाहपुरा के डॉ. कैलाश मण्डेला ने सरस्वती वंदना से की। राजस्थानी गीतकार देवकरण मेघवंशी ने राजस्थानी शैली के गीत सुनाकर वाहवाही लूटी। वीर रस के कवि अशोक चारण ने देशभक्ति से परिपूर्ण कई कविताएं सुनाकर उपस्थित श्रोताओं को जोश से भर दिया। इस दौरान लोगों ने दिल खोलकर चारण के काव्य पाठ का आनन्द लिया। डॉ. कैलाश मण्डेला ने पैरोडियां व गीत सुनाकर कार्यक्रम को ऊंचाईयां प्रदान की। कवि सम्मेलन में ब्यावर के शिव तूफान, भीलवाड़ा के दीपक पारीक, जयपुर के उमेश उत्साही एवं शाहपुरा के दिनेश बंटी ने भी काव्य पाठ किया। कवि सम्मेलन का संचालन कर रही सुप्रसिद्ध कवयित्री डॉ. कीर्ति काले नई दिल्ली ने श्रृंगार रस के गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं की भरपूर दाद बटोरी। कवि सम्मेलन को सही मायनों में उंचाईयों पर पहुंचाया सुप्रसिद्ध व्यंग्यकार अशोक चक्रधर ने। अंतिम कवि के रूप में माइक पर पहुंचे चक्रधर ने हास्य व्यंग्य की चुटकियों से उपस्थित श्रोताओं को खूब हंसाया। कवि सम्मेलन में अजमेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक एस. सैंगाथिर, अजमेर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अनिल शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी घनश्याम शर्मा, उपखण्ड अधिकारी केकड़ी विकास पंचोली, पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू, राजस्थान फार्मेसी काउंसिल के सदस्य राजेन्द्र भट्ट, नायब तहसीलदार कार्तिकेय लाटा आदि अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। शुरुआत में संस्थान के चन्द्रप्रकाश दुबे, डॉ. अविनाश दुबे, अनिरूद्ध दुबे, ईशान दुबे सहित अन्य ने कवियों एवं अतिथियों का अभिनन्दन किया। कवि सम्मेलन में केकड़ी, सरवाड़, सावर, कादेड़ा, बघेरा, जूनियां सहित आसपास के अनेक गांवों से आए कई श्रोता शामिल हुए। कवि सम्मेलन स्थल पर सजाई गई आकर्षक रंगोली सभी के आकर्षण का केन्द्र रही।